No Student From Disputed Centers is Topper in new Result of NEET UG : शनिवार को एनटीए नीट यूजी का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशानुसार रिजल्ट दोबारा जारी कर दिए । NTA ने केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित किए।
खास बात यह है कि विवादित परीक्षा केंद्रों से कोई भी टॉपर नहीं है। केंद्रवार जारी रिजल्ट के अनुसार हजारीबाग के ओएसिस स्कूल सेंटर में परीक्षा देनेवाले 22 अभ्यर्थियों को 600 या उससे अधिक अंक मिले हैं।
झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल केंद्र पर शामिल 701 अभ्यर्थियों में एक को 600 अंक और 21 को इससे अधिक अंक मिले हैं। एक अभ्यर्थी को 696 अंक मिले हैं।
ओएसिस के प्राचार्य-उप प्राचार्य किए गए थे गिरफ्तार NEET पेपर लीक मामले में 28 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक, उप प्राचार्य मो इम्तियाज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
नीट मामले में CBI ने दो मेडिकल छात्रों समेत तीन को शनिवार को पटना के आसपास से गिरफ्तार किया। छात्रों के अलावा जिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह NIT जमशेदपुर से बीटेक कर चुका है।