Kalpana Soren : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा है कि हेमंत की लड़ाई को झारखंड (Jharkhand) की जनता ने इस चुनाव में लड़ा है।
देश में चुनाव महापर्व का आखिरी चरण पूरा हुआ है।
चुनाव के इस महासमर में सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभावी झारखंड समेत देश के करोड़ों मतदाताओं, समस्त मतदानकर्मियों, समस्त प्रत्याशियों और झामुमो तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं की मैं हार्दिक धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करती हूं।
इस बीच भीषण गर्मी में हमने कुछ मतदानकर्मियों को भी खोया, ईश्वर सभी की आत्मा की शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
चुनाव प्रचार में शामिल न होने का हेमंत को है दुख
कल्पना सोरेन ने लिखा है कि चुनाव प्रचार (Election Campaign) के बाद जेल में हेमंत जी से मुलाकात हुई, लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल नहीं हो पाने का उन्हें बहुत दुख है, परंतु आप सभी की मेहनत और परिश्रम को लेकर वो उत्साहित भी है।
हेमंत जी के संघर्ष और अन्याव के खिलाफ उनकी लड़ाई को झारखंड की महान जनता ने इस चुनाव में लड़ा है।
वास्तव में वह चुनाव जनता मालिक ने लड़ा है तानाशाही ताकतों के खिलाफ।
उन्होंने लिखा है कि 4 जून के दिन मतगणना है और इंडिया की ताकत के साथ चार जून की देश एक नये समावेशी मार्ग की और अग्रसर होगा।
स्ट्रांग रूम की करनी है पहरेदारी
4 जून को मतगणना (Vote Counting) खत्म होने तक की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होगी।
हमें स्ट्रांग रूम की कड़ी पहरेदारी करते रहना है और मतगणना के दिन, विशेष कर काउंटिंग एजेंट्स कृपया ध्यान दें कि मतगणना खत्म होने तक हमें एकदम सजग, सक्रिय और सतर्क रहते हुए मतगणना की पूरी प्रक्रिया को एकाग्रता के साथ पूरा करना है।
उन्होंने लिखा है कि जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें वही जज्बा, वहीं जुझारूपन बनाए रखना है। यह आपके बेटे और भाई के संघर्ष का सवाल है।
यह हमारी झारखंडियत का सवाल है। हम तभी जीतेंगे, जब लोकतंत्र जीतेगा।