झारखंड

मैनहर्ट भ्रष्टाचार मामले में FIR दर्ज कराएंगे निर्दलीय विधायक सरयू राय

राय ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में बंद लिफाफे में जो प्राथमिक जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट (High Court) को सौंपी है

Manhart Corruption Case : झारखंड (Jharkhand) के निर्दलीय विधायक सरयू (Saryu Rai) ने शनिवार को कहा कि वे मैनहर्ट मामले (Manhart Case) में Ranchi के डोरंडा या धुर्वा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराएंगे।

राय ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में बंद लिफाफे में जो प्राथमिक जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट (High Court) को सौंपी है, पुलिस उस रिपोर्ट को ACB से लेकर उस पर कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि उनकी रिट को हाईकोर्ट ने केवल इस आधार पर खारिज किया है कि इस विषय में 28 सितंबर, 2018 को दो जजों की खंडपीठ ने पहले ही निर्णय दिया है कि सरकार जांच के निष्कर्षों पर कार्रवाई करे, परंतु तत्कालीन सरकार ने

इस पर कार्रवाई नहीं की। ऐसे में हाईकोर्ट का कहना है कि इस मामले में एक बार जब दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने निर्णय दे दिया है, तो उस पर एकल पीठ द्वारा विचार करने का कोई औचित्य नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker