इंदौर के छात्र ने IIT ISM धनबाद में की आत्महत्या, इस परेशानी से…

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

IIT ISM Dhanbad News: IIT ISM धनबाद के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान तन्मय प्रजापति (थर्ड ईयर) के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। तन्मय संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का छात्र था और 2022-26 बैच का विद्यार्थी था।

हॉस्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। तन्मय प्रजापति का शव अक्वा मरीन हॉस्टल के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही संस्थान प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मानसिक परेशानी से जूझ रहा था छात्र

बताया जा रहा है कि तन्मय पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। वह मानसिक रूप से बीमार था और लगातार उसकी काउंसलिंग भी चल रही थी। हालांकि, काउंसलिंग के बावजूद तन्मय ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

IIT ISM धनबाद में इससे पहले भी आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। छात्र मानसिक तनाव और पढ़ाई के दबाव के कारण अवसाद का शिकार हो जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article