दुमका में सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

दुमका जिले के National Highway 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल शख्स की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Road Accident in Dumka: दुमका जिले के National Highway 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल शख्स की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मुख़्तार अंसारी (50) सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान हंसडीहा की ओर से आ रही कार ने उसे सामने से रौंद दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सरैयाहाट पुलिस ने उसे CHC सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया। देवघर में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है जबकि चालक अंधेरे की वजह से भाग निकला।

Share This Article