गिरिडीह में छत से गिरने से मासूम की मौत

Central Desk
1 Min Read

Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित पुरना डाबर गांव (Dabur Village) में मंगलवार को तीन वर्षीय बच्चे रिशा कुमार की मौत छत से गिरने के कारण हो गयी ।

इस हादसे बच्चे की मां अस्पताल में इलाजरत है । उसके हाथ और पांव में गंभीर चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार वह अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने घर में खाना बना रही थी। उसी वक्त किसी काम की वजह उसे अपने छत जाना पड़ा। लेकिन इस दौरान उसे चक्कर आ गया, जिस वजह से वह अपने बच्चे के साथ छत से सीधे नीचे गिर गयी ।

बताया गया कि उसके छत में किसी प्रकार का कोई चारदिवारी नहीं लगा है । हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों के सहयोग से मां और बच्चे को Hospital ले जाया गया । लेकिन चिकित्सक डा० हब्बीबुल्लाह खान ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया । महिला इलाजरत है ।

Share This Article