कोडरमा में तालाब में डूबने से मासूम की मौत

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार उत्तरी पंचायत के चिगलाबार स्थित कुंडा आहर में शुक्रवार को तालाब में डूबकर (Drowning in the pond) आशीष कुमार (15) की मौत हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Innocent child dies due to Drowning in Pond in Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार उत्तरी पंचायत के चिगलाबार स्थित कुंडा आहर में शुक्रवार को तालाब में डूबकर (Drowning in the pond) आशीष कुमार (15) की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ आहर में नहाने गया था।

घटना की जानकारी पाकर आशीष के परिजन गांव वालों के साथ ढूंढने आहर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आहर में डूबे बालक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी। पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया। आशीष 9वीं कक्षा का छात्र था।

Share This Article