दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने युवक पर तान दी हथियार, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

राजधानी रांची के पिठोरिया (Pithoria) थानांतर्गत सोसो में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

Digital Desk
1 Min Read

Villagers Caught a Criminal with a Country-Made Pistol : राजधानी रांची के पिठोरिया (Pithoria) थानांतर्गत सोसो में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोसो निवासी अशफाक खान के पुत्र तौसीफ खान पर तीन अपराधियों ने Soso Chowk पर हथियार तान दी थी।

इसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गये और एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़कर पिठोरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article