रांची में पदस्थापित इंस्पेक्टरों के 31 बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज का निर्देश, अब नए सिरे से…

Central Desk
1 Min Read

Instructions to 31 Bodyguards of Inspectors to Close the Line: जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टरों के 31 Bodyguard को लाइन क्लोज करने का निर्देश जारी किया गया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने यह आदेश जारी किया है। सभी Bodyguard को Police Line में योगदान देने को कहा गया है। अब नए सिरे से उनका पदस्थापन विभिन्न स्थानों में किया जाएगा।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी बॉडीगार्ड 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देना सुनिश्चित करें। आदेश जारी होने के बाद कई थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड ने पुलिस लाइन में अपना योगदान भी दे दिया है।

बताया जा रहा है कि रांची के Extreme Bar में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद पता चला कि चुटिया थाना प्रभारी ने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेजा था।

वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गई। पूरे मामले में Stupid Police की लापरवाही सामने आई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित Bodyguard को लाइन क्लोज किया जाएगा और फिर उन्हें नए सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जाएगा।

Share This Article