धनबाद के सभी दवा दुकानदारों कोरेट चार्ट डिस्प्ले करने का निर्देश

Digital News
1 Min Read

धनबाद: कोरोना वायरस के उपचार में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की दवाइयां एवं सामग्रियों का रेट चार्ट जिले के सभी दवा विक्रेता एवं दुकानदारों को डिस्प्ले करना होगा।

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के कई दवा विक्रेता कोरोना के इलाज में आने वाली विभिन्न दवाइयां, सुरक्षा किट, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि को निर्धारित दर से कहीं अधिक दर पर बेच रहे हैं और लोगों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं।

आपदा की इस विकट घड़ी में उनके इस कृत्य को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।

इसलिए जिले के सभी दवा विक्रेता तथा दुकानदारों को कोरोना के उपचार में प्रयुक्त दवाइयां, सुरक्षा किट, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का रेट चार्ट डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया है।

इससे लोगों को सही मूल्य का पता चले तथा वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस नहीं करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने जिले के तीनों ड्रग इंस्पेक्टर, रंजीत कुमार चौधरी, सेल अंबष्ठा एवं आलोक कुमार, को अपने-अपने एरिया में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।

Share This Article