रामगढ़ में चलेगा सघन स्वास्थ्य जांच अभियान, गांव में कोरोना के लक्षण मिलने पर दी जाएगी दवा

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: जिले में स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम को व्यापक तौर पर किया जाएगा। बुधवार को डीसी संदीप सिंह ने सभी प्रखंडों में एक टास्क फोर्स का निर्माण किया है।

यह कमेटी शहर से लेकर गांव में 19 से 25 मई तक सघन स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम चलाएगी। टीम के लोग लगभग हर घर को दस्तक देंगे।

जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण के अलावा सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण मिलेंगे, उन्हें तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा

जिला अंतर्गत गोला, चितरपुर, दुलमी, रामगढ़, पतरातु, मांडू प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के सफल संचालन हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इसके लक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई।

 

Share This Article