64 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला, एक सप्ताह के अंदर…

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के 64 शिक्षकों को अंतर जिला पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) किया है। बुधवार को इससे संबंधित सूची निदेशालय की ओर से जारी कर दी गई है।

Digital Desk
1 Min Read

Inter-District transfer of 64 Teachers, within a week: प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के 64 शिक्षकों को अंतर जिला पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) किया है। बुधवार को इससे संबंधित सूची निदेशालय की ओर से जारी कर दी गई है।

सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर नए स्थान पर योगदान करने को कहा गया है। जिन शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही चल रही है, उनसे संबंधित स्थानांतरण आदेश कार्यवाही के निष्पादन के बाद ही प्रभावी मानी जाएगी। साथ ही, स्थानांतरित शिक्षकों को नए जिले में उनके समकक्ष ग्रेड (Equivalent Grade) वाले शिक्षकों की वरीयता के बाद ही उनकी वरीयता मानी जाएगी।

Share This Article