रांची यूनिवर्सिटी में 30 जुलाई को होगा खेल प्रशिक्षकों का इंटरव्यू, इसके पहले…

Central Desk
1 Min Read

Interview of Sports trainers will be Held in Ranchi University : रांची यूनिवर्सिटी (RU) के अंगीभूत कॉलेजों में खेल प्रशिक्षक का अब नए सिरे से 30 जुलाई को Interview लिया जाएगा।

बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग एक साल पहले इंटरव्यू हुआ था। चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया था।

अब तय किया गया है कि खेल प्रशिक्षक के पदों के लिए मोरहाबादी कैंपस स्थित UGC ह्यूमन डेक्लमेंट रिसोर्स सेंटर (HRDC) में 30 जुलाई को इंटरव्यू लिया। एक दर्जन खेल प्रशिक्षकों को बहाल किया जाएगा। इस बार के लिए भी पिछले साल हुए इंटरव्यू में शामिल 79 अभ्यार्थियों को Interview के लिए आमंत्रित किया गया है।

Share This Article