Covid stimulus money scam : निर्दलीय विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) की मांग के संबंध में कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाले (Covid stimulus money scam) मामले में जांच शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने डोरंडा थाने (Doranda Police Station) में दर्ज मामले की जांच शुरू हो गई है।
अनुसंधानकर्ता ने विधायक सरयू राय से उनके द्वारा मार्च-अप्रैल 2022 में उपयोग में लाए गए मोबाइल (Mobile) को उपलब्ध कराने का नोटिस (Notice) भेजा है।
इस नोटिस के जवाब में विधायक सरयू राय ने अनुसंधानकर्ता से यह जानकारी मांगी है कि आप मेरे मोबाइल को प्राप्त कर क्या जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
मेरे तत्कालीन मोबाइल से इस कांड के अनुसंधान में आपको क्या मदद मिलेगी। राय ने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा उन्हें दिया गया नोटिस अस्पष्ट है। अनुसंधानकर्ता को इसे स्पष्ट करना चाहिए।