34th National Sports Scam : 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा ने CBI कोर्ट में प्रोटेस्ट रिट दाखिल की है।
इस मामले में अब CBI ने पूछताछ और तथ्यों की जानकारी देने के लिए Pankaj Yadav को अपने कार्यालय में बुलाया है।
CBI कोर्ट ने दिया था आदेश
पंकज यादव का कहना था कि CBI ने ना तो शिकायतकर्ता से बात की ना ही उस विधानसभा कमेटी के सदस्यों से, जिन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की बात कही थी।
उसके बाद CBI कोर्ट ने दोबारा सभी बिंदुओं पर CBI को जांच का आदेश दिया था। CBI ने अब नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। किसी संदर्भ में उसने पंकज यादव को बुलाया है।