फिलीपींस की इरा को मिला रांची का हमसफर, दुबई में शुरू हुई प्रेम कहानी पहुंची शादी तक

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand News: प्यार सरहदों का मोहताज नहीं होता, यही साबित किया फिलीपींस के मेट्रो मनीला जिले की इरा फ्रांसिस्का बरनासोल और रांची के धुर्वा निवासी पितांबर कुमार सिंह ने।

दुबई में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई और फिर शादी तक पहुंच गई।

परिवार की रजामंदी के लिए पहुंची रांची

शादी के फैसले में पितांबर के घरवालों की सहमति सबसे बड़ी चुनौती थी।

इसे दूर करने के लिए वह इरा को रांची लेकर आया, जहां परिजनों से मुलाकात के बाद शादी की स्वीकृति मिल गई।

हिनू निबंधन कार्यालय में रचाई शादी

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शनिवार को हिनू स्थित निबंधन कार्यालय में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा।

Share This Article