Jharkhand Less chances of organizing JET: झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (Jharkhand Eligibility Test) यानी झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) का आयोजन जून में होना संभव नहीं लगता।
JPSC ने 17 साल बाद जेट के आयोजन की घोषणा की थी। आयोग ने सात मार्च को नोटिस जारी कर कहा था कि झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 (अंगीकृत एवं अद्यतन संशोधित) की धारा 57 (2) (ए) एवं उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा 21 फरवरी 2024 को जारी आदेश के मुताबिक जेट के माध्यम से Assistant Professor तथा PHD कोर्स में नामांकन के लिए JPSC को जिम्मेवारी दी गई है।
आयोग द्वारा संभवतः मई-जून में झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र जारी होगी, लेकिन लगभग तीन माह में भी आयोग ने प्रक्रिया शुरू नहीं की। इस बीच आयोग ने जेट को लेकर स्टेयरिंग कमेटी का गठन कर लिया है।
कमेटी की अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष होंगी, जबकि कमेटी में रोटेशन के आधार पर दो विवि के कुलपति, दी प्रोफेसर (Science and Humanities), राज्य सरकार के प्रतिनिधि आदि को रखा जाना है।
पहली बार 2007 में हुई थी परीक्षा
बता दें कि झारखंड में पहली बार 2007 में जेट हुआ था। 17 साल के बाद पुनः इसके आयोजन को लेकर अभ्यर्थी तीन माह से इंतजार में हैं। दूसरी तरफ आयोग के अनुसार आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।
जेट में लगभग 43 विषयों को शामिल किया गया है। परीक्षा Computer Based के आधार पर होगी। प्रथम पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे, द्वितीय पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। दोनों पत्र की परीक्षा तीन घंटे की होगी। एक पेपर व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।