कपड़ा व्यवसायी के ठिकानों पर अचानक शुरू हो गई IT रेड, 230 लाख…

Digital Desk
1 Min Read

IT Raid : गुरुवार को आयकर विभाग (IT) की अनुसंधान शरखा की ओर से गोड्डा (Godda) के कपड़ा व्यापारी (Textile Merchant) के ठिकानों पर की गयी छापेमारी (Raid) के दौरान 230 लाख मिले हैं।

आयकर अधिकारियों की टीम फिलहाल पैसों के स्रोत की वैधता की जांच कर रही है।

आयकर विभाग को चुनाव के दौरान नकद के इस्तेमाल की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर अनुसंधान शाखा ने गोड्डा के कपड़ा व्यापारी अरुण टेकरीवाल और प्रदीप टेकरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा।

छापेमारी के दायरे में व्यापारी के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान को शामिल किया गया है। छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने व्यापारी के ठिकानों से 30 लाख रुपदे नगद बरामद किये हैं।

आयकर अधिकारी छापे में मिलेने पैसों के स्रोत की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए कपड़े की बिक्री से संबंधित हिसाब के अलावा ‘युक्स ऑफ अकाउंट’ की भी जांच अधिकारी कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article