IT Raid : शनिवार को सुबह-सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की टीम ने Ranchi और Jamshedpur में लगभग 9 स्थान पर ताबड़तोड़ Raid मारी है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग के पहले टीम ने CM Hemant Soren के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव (Sunil Srivastava) और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है।
इस कार्रवाई के पीछे के कारण की अब तक स्पष्टता सामने नहीं आई है।
26 अक्टूबर को भी पड़ी थी रेड
याद कीजिए, इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था। आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी।
तीन दिन तक चले इस Raid में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त हुए थे।
3 दिनों तक चले इस छापेमारी में रांची, जमशेदपुर कोलकाता समेत कुल 35 ठिकनों पर छापा पड़ा था। इसमें जमशेदपुर के तीन व्यापारियों संजय पलसनिया, संजय अग्रवाल और शरद पोद्दार भी शामिल थे।