प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन के लिए TET पास करने की जारी रहेगी अनिवार्यता

झारखंड में साल 2015-16 में कक्षा एक से पांच के लिए नियुक्त प्राइमरी शिक्षकों के Promotion के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होने की अनिवार्यता जारी रहेगी।

Digital Desk
1 Min Read

Mandatory to Pass TET for Promotion of Primary Teachers: झारखंड में साल 2015-16 में कक्षा एक से पांच के लिए नियुक्त प्राइमरी शिक्षकों के Promotion के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होने की अनिवार्यता जारी रहेगी।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Literacy Department) ने समीक्षा के बाद अनिवार्यता से छूट की मांग को खारिज कर दिया है।

इनके लिए अनिवार्यता नहीं

इसके तहत राज्य में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद नियुक्त प्राइमरी शिक्षकों को प्रोन्नति के लिए कक्षा छह से आठ के लिए TET पास करना अनिवार्य होगा।

अधिनियम लागू होने के पहले नियुक्त इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए कक्षा छह से आठ या किसी अन्य कक्षा के लिए TET उत्तीर्ण उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं होगा। अधिनियम लागू होने के पूर्व कक्षा छह से आठ के लिए नियुक्त शिक्षकों के लिए भी यह प्रविधान लागू नहीं होगा।

Share This Article