आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में तीन युवकों को जेल

इटकी में एक आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले (Gang Rape Case) में आरोपी प्रेम रोहित केरकेट्टा, सतीश टोप्पो और संदीप गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। घटना सात जुलाई रात की है।

Central Desk
1 Min Read

Itki Gang Rape Case : इटकी में एक आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले (Gang Rape Case) में आरोपी प्रेम रोहित केरकेट्टा, सतीश टोप्पो और संदीप गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। घटना सात जुलाई रात की है।

ज्ञात हो कि Gang Rape मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं दो युवकों को छानबीन के बाद छोड़ दिया। पीड़िता की मां ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता का RIMS में इलाज चल रहा है जहां वह अभी तक बेहोशी की हालत में है।

बताया जाता है कि एक आरोपी प्रेम रोहित केरकेट्टा रिश्ते में पीड़िता का मामा लगता है जबकि सतीश टोप्पो पीड़िता का प्रेमी है। वहीं संदीप गोप पीड़िता के बगल गांव का निवासी है। इधर, पुलिस ने कर्रा और इटकी थाना (Itki Police Station) की सीमा पर पुल के पास घटना के बाद से गायब स्कूटी लावारिस हालत में जब्त कर ली है।

Share This Article