JAC 10th and 12th Supplementary Examinations: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पूरक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
जो Students पास मार्क हासिल नहीं कर सके हैं, वैसे स्टूडेंट्स अपने मार्क्स को सुधारने के लिए यह पूरक परीक्षा दे सकते हैं।
जानिये क्या है परीक्षा की तिथि
पूरक परीक्षा के लिए जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं नौ से 13 जुलाई 2024 तक और 12वीं कक्षा की Compartment परीक्षाएं नौ से 16 जुलाई 2024 तक होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो सत्रों में सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी।
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं छह से 26 फरवरी के बीच ली गयी थीं। इस साल कुल 7.6 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा में 4.2 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं (Intermediate) की परीक्षा में 3.4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
JAC 12वीं की Science Stream की परीक्षाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.70 है, जबिक आर्ट्स और कॉमर्स का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 93.16 और 90.60 है। इस साल 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा पास हुए हैं।