JAC : 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर भी खतरा!

Central Desk
1 Min Read
#image_title

JAC Board Exam Postponed : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) को स्थगित (Postponed) कर दिया है।

बताते चलें कक्षा 8वीं की परीक्षा 28 जनवरी 2025 को होनी थी, वहीं कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 29 और 30 जनवरी 2025 को निर्धारित थीं।

JAC ने इन परीक्षाओं को “अपरिहार्य कारणों” के चलते स्थगित करने का निर्णय लिया है।

अब तक स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। इस परीक्षा में लगभग 4.77 लाख विद्यार्थी शामिल होने वाले थे।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी हो सकती है प्रभावित

गौरतलब है कि JAC के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो (Dr. Anil Kumar mahto)18 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गए थे, और तब से यह पद खाली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, क्योंकि इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है।

Share This Article