JAC : आज से मैट्रिक के लिए आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए भी…

Central Desk
2 Min Read

JAC Matric Exam Update : हर साल की तरह इस बार भी Jharkhand बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होकर मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी। पहली पाली में 10वीं और दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षाएं होंगी।

परीक्षा से जुड़ी प्रक्रिया भी अब शुरू हो चुकी है। आज यानी 30 नवंबर 2024 से मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam) के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form) जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

छात्र बिना किसी विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर तक होगा आवेदन

वहीं जो छात्र 14 दिसंबर तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन की जाएगी।

बिना विलंब शुल्क वाले आवेदन का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 17 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ किए गए आवेदनों का सत्यापन 23 दिसंबर तक पूरा होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

बताते चलें जिन छात्रों को इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना है, उनके लिए भी प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र जैक की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article