CM Excellence School : साल में दो बार राज्य के 80 मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों (CM Excellence School) व 325 आदर्श विद्यालयों (Model Schools) की परीक्षा (Exam) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) लेगा।
शुक्रवार की राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गठित राज्य संचालन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रभारी सचिव ने IT सेल के गठन, रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, JCERT के उप निदेशक महीप कुमार सिंह, JAC के सचिव SD तिम्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दो श्रेणी में की जाएगी ग्रेडिंग
समिति की बैठक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत मूल्यांकन के लिए जारी रिपोर्ट कार्ड को स्कूलों की ग्रेडिंग प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया।
स्कूलों की ग्रेडिंग दो श्रेणी में की जाएगी। गोल्ड श्रेणी वाले स्कूलों को वरीयता के अतिरिक्त सुविधाएं व प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
15 से 30 अगस्त के बीच राज्य के 35000 स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। बैठक में जेसीईआरटी में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले हॉल के निर्माण को स्वीकृति दी गई।
झारखंड शिक्षा परियोजना में विद्या समीक्षा केंद्र बनने का भी निर्देश दिया गया।