उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों का हाफ ईयरली एग्जाम शुरू करेगा JAC, 13 तक…

झारखंड के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों का हाफ ईयरली एग्जाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से लिया जाना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Digital Desk
1 Min Read

JAC will start half Yearly Examination of Excellent and Model Schools: झारखंड के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों का हाफ ईयरली एग्जाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से लिया जाना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

13 सितंबर तक सभी स्कूलों को आवेदन करना है। जैक जिलों के माध्यम से प्रश्नपत्र स्कूलों को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद स्कूलों में परीक्षा ली जाएगी। 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा जैक लेगा।

जैक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (District Education Officers) को निर्देश दिया है कि 13 सिंतबर तक सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं का आवेदन प्रपत्र भरवा लें। Schools को समय पर आवेदन करने का स्पष्ट निर्देश दिया जाए। सिंतबर अंतिम सप्ताह तक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी।

Share This Article