Fraud of Rs 1.90 Crore : राजधानी रांची में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी कौशल सिंह से शेयर बाजार (Share Market) में निवेश कर आकर्षक लाभ का झांसा देकर 1.90 करोड़ रुपए की ठगी हो गई।
पीड़ित ने जगन्नाथपुर थाने (Jagannathpur Police Station) में शुभम श्रेय समेत सर्वोत्तम दत्ता समेत उसके परिवार के अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया है।
आरोपी शुभम जमशेदपुर के डिमना रोड (Dimna Road) में किराए के फ्लैट में रहता था। दर्ज मामले में बताया गया है कि शुभम श्रेय पूर्व से स्टॉक मार्केट, क्रिफ्टो मार्केट (Crypto Market) में Intraday Trading का कारोबार करता था।
इसी क्रम में सूचक की उससे मित्रता हो गई। उसने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ का झांसा दिया और दो बार में 1.90 करोड़ रुपए ले लिए। उसने निवेश के लिए कौशल कुमार सिंह द्वारा दिए गए रुपयों के एवज में पिछले अप्रैल माह तक लाभांश दिया। इसके बाद वह योजनाबद्ध तरीके से फ्लैट खाली कर फरार हो गया।