Girl Commit Suicide : बुधवार को राजधानी Ranchi में जगन्नाथपुर (Jagannathpur) थाना क्षेत्र की रिवर व्यू कॉलोनी (River View Colony) की रहने वाली एक युवती ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। युवती का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है।
मृतका की पहचान 34 साल की भूमि बोरा के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला कि युवती डिप्रेशन (Depression) में थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या (Suicide) की होगी।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती की मां (Mother) की छह माह पहले मौत (Death) हो गई थी, जिसकी वजह से युवती Depression में थी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात भूमि खाना-पीना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह में जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे उठाने के लिए गए।
देखा कि भूमि पंखा के सहारे फंदे पर झूलकर रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने डेड बॉडी (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।