Jagannathpur Rath Mela : विश्व हिंदू परिषद (VHP) रांची महानगर की बैठक बुधवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने की अध्यक्षता में हुई। इसमें जगन्नाथपुर रथ यात्रा (Jagannathpur Rath Yatra) के बारे में चर्चा हुई।
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।
इस भव्य यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। यह यात्रा मुख्य रूप से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है, जो इस बार सात जुलाई को प्रातः 04 बजकर 26 मिनट पर हो रहा है। रांची के Jagannathpur में पुरी की तर्ज पर 300 वर्षों से रथ यात्रा निकाली जा रही है।
इस वर्ष सात जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपनी बहन और भाई के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे।
रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है। पूरे जगन्नाथपुर क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकता सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा ने बताया की रथ यात्रा के सफल संचालन के लिए इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। जो मंदिर समिति एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पूरे मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगमता का ध्यान रखेंगे।
मेला में आने वाले बच्चों की गुमशुदगी पर भी विश्व हिंदू परिषद रथ मेला सुरक्षा समिति के मंच द्वारा सूचनाओं प्रदान की जाएगी।
साथ ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। पूरी सुरक्षा समिति को विभिन्न भागों में विभाजित कर अलग-अलग क्षेत्र में प्रभार दिया गया है। रथ मेला के बेहतर संचालन के लिए विभिन्न प्रभार प्रदान किया गया, जिसकी घोषणा प्रांत मंत्री ने की।
इसे लेकर कार्यक्रम मार्गदर्शक सुरेन्द्र तिवारी,सर्वव्यवस्था प्रमुख कैलाश केसरी , चन्द्रदीप दूबे, कार्यक्रम संयोजक पारस नाथ मिश्र, कार्यक्रम सह संयोजक अंकित सिंह,अजय, स्वेता सिंह ,कार्यालय प्रमुख विश्व रंजन , सुरक्षा व्यवस्था अंकित सिंह, भोजन व्यवस्था कल्याण श्यामल,अजय टेंट और साउंड व्यवस्था सुमन, चिकित्सा व्यवस्था अमर ,रवि शंकर राय , जल व्यवस्था नागेंद्र शुक्ला और प्रचार प्रसार प्रमुख अमर को बनाया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा,प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख किशुन झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।