महिलाओं से लाखों रुपये लेकर महिला 9, 2, 11 हुई…

Central Desk
3 Min Read

Woman becomes nine-two-eleven by taking lakhs of rupees from women: एक महिला द्वारा गांव की महिला समितियों व अन्य फाइनेंसर से लाखों रुपये लेकर रातो-रात नौ दो ग्यारह हो गई है।

इस मामले का खुलसा तब हुआ जब सोमवार को गांव से उठकर महिला समिति इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंची। घटना जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police station) क्षेत्र के छनपदा गांव में चार सौ BC का हैं।

इस संबंध में नारी सक्ति (Woman Power) महिला समिति से रश्मिता शेठी ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि चंचला महंता पति दयानिधि मंहता ग्राम उदयपुर सिलपदा जिला केंझर, जो हमारे गांव छनपदा में 18 साल से पति दयानिधि मंहता के साथ भाड़े के घर में रही थी।

साथ ही चंचला मंहता 2018 में मां तुलसी महिला समिति से जुड़ी थी और समिति से जुड़कर अपनी जरुरतों के हिसाब से लोन ले रही थी और भर भी रही थी। इसके कारण हम लोग उसपर विश्वास कर लोन दे रहे थे।

दिसंबर माह में अन्नपूर्णा Finance से चंचला को 80 ‌हजार रुपये मैंने ऋण दिलाया। ऋण लेने के बाद वापस नहीं लौटा रही है। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि चंचला ने कई लोगों से ठगी की है।
इनसे की गई ठगी

- Advertisement -
sikkim-ad

सुष्मिता प्रधान से 1 लाख, कुनी बेहरा 80 हजार, फुलेश्वरी बेहरा 65 हजार, संजु देय 80 हजार, जगशिन्नी बेहरा 50 हजार, शंतिलता प्रधान से 80 हजार , पूर्णिमा देय 60 हजार, जुली गोप 38 हजार, गीतंजलि बेहरा 40 हजार, जगशिन्नी बेहरा 29 हजार , दुर्गा बेहरा 27 हजार, फुलेश्वरी बेहरा 80 हजार, कुनी बेहरा 80 हजार, कुंती देय से 60 हजार, जुली गोप से 25 हजार, फुलेश्वरी बेहरा 25 हजार, रेश्मिता सेठी से 25 हजार, जगशिन्नि बेहरा 32 हजार , दुर्गा बेहरा से 40 हजार, संजु देय 35 हजार , रेश्मिता सेठी से 35 हजार, जगशिन्नी बेहरा से 35 हजार , दुर्गा बेहरा से 30 हजार, फुलेश्वरी बेहरा से 35 हजार रुपये लेकर चंपत हो गई है।
जांच की जा रही

इस संबंध में शिवनारायण तिवारी, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article