Jairam Mahto on Lathi Charge : JLKM प्रमुख सह डुमरी विधायक Jairam Mahto ने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए लाठीचार्ज (Lathi Charge) की कड़ी निंदा करते हुए रांची SSP और झारखंड के DGP से टीम गठित कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
साथ ही उन्होंने JLKM सह छात्र नेता Devendranath Mahto की रिहाई और बेहतर इलाज मुहैया कराने की भी अपील की है।
जेल भरो आंदोलन की ओर बढ़ाएंगे कदम
जयराम महतो ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस इस मामले पर जल्द संज्ञान नहीं लेती है तो झारखंड के छात्र और झारखंड लोहरदगा-खूंटी-महतो (JLKM) संगठन के सभी कार्यकर्ता ‘जेल भरो आंदोलन’ की ओर कदम बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा, “सोमवार को अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, वह कर्तव्य निर्वहन नहीं, बल्कि अधिकारियों के गुस्से और घृणा को दर्शाता है। जिस तरह अभ्यर्थियों को खींचा गया और लाठियों से पीटा गया, वह कायरता का प्रतीक है।”
महतो ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने की बात कही, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा के कथित पेपर लीक (Paper Leak) को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
Ranchi के नामकुम स्थित JSSC कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
विधायक जयराम महतो ने पुलिस के इस रवैये को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई और देवेंद्रनाथ महतो की रिहाई के बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा।