जमशेदपुर में चलती स्विफ्ट कार में लगी भीषण आग, चालक ने बचाई अपनी जान

Central Desk
1 Min Read

Fire in Car : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के GRD स्टेडियम के पास कल बुधवार की देर शाम चलती हुई एक स्विफ्ट कार (Swift Car) में अचानक भीषण आग (Fire) लग गई।

आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि आग लगते ही चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और बिष्टुपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन दमकल गाड़ी काफी देर से आई और तब तक आग ने गाड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था।

इसके बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग पूरी तरह से जल चुकी थी।

इधर घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफ़रा-तफ़री मच गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीम वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

Share This Article