गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

Central Desk
2 Min Read

Gangster Amarnath Singh Brother Murder : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के मानगो थानांतर्गत गौड़ बस्ती में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने गैंगस्टर अमरनाथ सिंह (Gangster Amarnath Singh) के बड़े भाई शक्तिनाथ सिंह (Shaktinath Singh) उर्फ़ डब्लू की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 8-10 की संख्या में आए अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे और मौका मिलते ही डब्लू सिंह पर गोली चला दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपराधियों ने गोली चलाने से पहले की मारपीट

अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले शक्ति नाथ सिंह को रोका और उसके साथ मारपीट क़ी। उसके बाद गाड़ी को तोड़-फोड़ किया और बाद में मौका देखकर उसे तीन गोली मारकर मौके से फरार हो गया हैं।

मारपीट में शक्ति सिंह का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति भी घायल है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से कई खोखा जिंदा कारतूस बरामद किए।

जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका

बताया जा रहा है हत्या के पीछे जमीन विवाद कारण है। घटना में कुछ लोगों का नाम भी सामने आया हैं, वही बताया जा रहा हैं क़ी मृतक शक्ति नाथ सिंह के छोटे भाई अमरनाथ सिंह भी अपराधी था जिसे अपराधियों ने एक साल पहले बाबा धाम देवघर में गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसपर पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article