Trains Cancel : टाटानगर से चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें 10 दिन तक Cancel रहेंगी। यह जानकारी Railway ने दी है। इस दौरान थर्ड लाइन के लिए तैयार नए RRI में ट्रेन परिचालन सिस्टम अपडेट किया जाएगा। सिग्नल पोस्ट, पैनल और नए प्वाइंट के साथ कई अन्य यंत्र लगाए जाएंगे।
यात्रियों की दूर की जाएगी परेशानी
दी गई जानकारी के अनुसार, अभी टाटानगर में लाइन ब्लॉक का दिन तय नहीं है, लेकिन चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी थर्ड लाइन शुरू कराने में जुटे हैं।
जोन से टाटानगर से आदित्यपुर और सलगाझुरी के बीच थर्ड लाइन का काम जल्द खत्म करने का आदेश है। जुगसलाई से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन तैयार है।
Tata Nagar Station आउटर को यार्ड की सात नंबर लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है, जबकि सलगाझुरी में थर्ड लाइन को ट्रायल का इंतजार है।
इस दौरान टाटानगर की कई लोकल के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने की योजना है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।