पेड़ उखाड़ने को लेकर भाइयों के बीच हुई झड़प में एक की मौत, दो भाई गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

Brother Murder in Jamshedpur : पेड़ उखाड़ने के विवाद में रविवार को Jamshedpur जिले के मानगो थाना अंतर्गत कुमरूम बस्ती में रसिक मांझी (50) को पीट-पीट कर मार डाला गया।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाइयों का कहना है कि धक्का देने से ही रसिक की मौत (Death) हो गई, क्योंकि वह नशे में था।

मामले की जांच कर रही पुलिस 

DSP भोला प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी साक्ष्य को देखा जा रहा है उसके बाद ही किसी निर्णय पर पुलिस पहुंचेगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रसिक स्थानीय ग्रामीण है और पारडीह बस्ती टोला कुमरूम का मूल निवासी था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह एनएच 33 मामा-भगिना होटल के पीछे रहता था। उसके घर के पास दो भाइयों धनंजय कुमार और मृत्युंजय कुमार का घर है।

दोनों भाई रास्ते में एक पुराने पेड़ को उखाड़ रहे थे और जमीन की खुदाई कर रहे थे। यह देखकर रसिक मांझी वहां आया और उसने दोनों को रोका।

इसको लेकर वहां उनके बीच धक्कामुक्की हो गई। इसमें रसिक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share This Article