Jamshedpur Railway: आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया ट्रेन (Tatanagar-Hatia train) 26 मई को बदले हुए रूट से चलेगी। इस दिन यह ट्रेन चांडिल से पुरूलिया के बजाय गुंडा विहार और मुरी स्टेशन (Muri station) होकर चलेगी।
उधर, रांची मंडल में ब्लॉक की वजह से टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन के परिचालन को 26, 28 और 30 मई समेत 2, 4, 6, 9, 11, 13 और 16 जून को अप-डाउन में रद्द कर दिया गया है। यह आदेश दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से आया है। इससे सैकड़ों यात्रियों को दिक्कत होगी।
इधर, Vijayawada मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते टाटानगर से यशवंतपुर और बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को अप-डाउन में 24 मई से 30 जून तक मार्ग बदलकर चलाने का आदेश जारी किया गया है।
इससे दोनों ट्रेनों में निड़दवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा और विजयवाड़ा स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।