सरकारी अस्पतालों में 303 स्वास्थ्यकर्मियों की होगी नियुक्ति, 4 से 7 फरवरी तक होगी लिखित परीक्षा

Central Desk
2 Min Read

Health Workers Recruitment : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 303 स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा आधारित की जा रही है। अगले महीने यानी मार्च तक सभी पदों पर नियुक्ति (Recruitment) प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

4 से 7 फरवरी तक होगी लिखित परीक्षा

इन पदों पर नियुक्ति के लिए 4 से 7 फरवरी तक लिखित दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए शहर में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन पदों के लिए भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक आवेदन ANM (ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ) पद के लिए आए हैं। वहीं, स्टाफ नर्स के लिए भी काफी आवेदन मिले हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस संविदा भर्ती के तहत कुल 12 विभिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

219 पद – ANM-RCH

49 पद – स्टाफ नर्स-RCH

14 पद – फार्मासिस्ट-RBSK

9 पद – ब्लॉक डाटा मैनेजर-RCH

3 पद – GNM-CHC-NCD क्लीनिक

3 पद – न्यूट्रीशनल काउंसलर-MTC

1 पद – स्टाफ नर्स-DEREC

1 पद – डेंटल टेक्नीशियन-DEIC

1 पद – सोशल वर्कर-RBSK

1 पद – काउंसलर-जिला NCD क्लीनिक

1 पद – आप्थाल्मिक असिस्टेंट

1 पद – साइकाइट्रिक सोशल वर्कर

Share This Article