Making Reels during Driving : जमशेदपुर (Jamshedpur) पुलिस ने सड़क हादसों (Road Accident) को रोकने और रैश ड्राइविंग (Rash Driving) पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
इन दिनों Driving के दौरान Reels बनाने के चक्कर में कई सड़क हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग Likes, Views और Followers के कारण सड़क पर Reels बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इसी के मद्देनजर अब पुलिस सख़्त कदम उठाने जा रही है।
Social Media पर रील्स बनाने के चक्कर में बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने वालों का अब सिर्फ जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, बल्कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) भी रद्द किया जाएगा।
चलाया जाएगा सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा को लेकर चलेगा अभियान पुलिस रैश ड्राइविंग रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अभियान की शुरुआत स्कूलों से की जाएगी, जहां बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसके बाद कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों को रैश ड्राइविंग के खतरों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
हादसों के आंकड़े चिंताजनक
सड़क सुरक्षा टीम की एक रिपोर्ट के अनुसार, जमशेदपुर में हर साल 300 से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें 200 से ज्यादा मामले रैश ड्राइविंग से जुड़े होते हैं।
पुलिस का मानना है कि इस सख्त कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा।
रैश ड्राइविंग के मामले
रैश ड्राइविंग करते छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की इंस्टाग्राम आईडी से उनकी पहचान की। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक भी जब्त की है।
ये युवक पिछले कुछ दिनों से शहर में तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। पांच दिनों तक इन युवकों की तलाश के बाद सफलता मिली। गिरफ्तार युवकों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ा गया।