Doggy Royal Birthday Celebration : जमशेदपुर (Jamshedpur) के कदमा की रहने वाली समाज सेविका सपना सोना (Sapna Sona) ने अपने पालतू डॉगी ‘रोज’ का 6वां जन्मदिन (Birthday) बेहद शाही अंदाज में मनाया।
ओपन कैंपस में भव्य सजावट, रॉयल इन्विटेशन कार्ड, लाइव म्यूजिक, शानदार एंट्री और 40 हजार रुपये से अधिक का केक देख हर कोई हैरान रह गया। इस खास समारोह में करीब 300 लोग शामिल हुए थे।
बताते चलें सपना सोना एक सिंगल मदर हैं और उनके लिए रोज सिर्फ एक डॉगी नहीं, बल्कि बेटी जैसी है।
सपना ने बताया कि 6 साल पहले वह महाराष्ट्र के सोलापुर से ‘रोज’ को 25 हजार रुपये में खरीदकर लाई थीं। रोज एक रोट वीलर नस्ल की डॉगी है और तब वह सिर्फ 1 महीने की थी।
सपना ने रोज का नाम हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘टाइटैनिक’ की अभिनेत्री ‘रोज’ के नाम पर रखा है। इस नामकरण के लिए विशेष अनुष्ठान भी कराया गया था।
‘रोज’ की देखभाल में हर महीने 30 हजार का खर्चा
रोज की देखभाल में हर महीने लगभग 30 हजार रुपये खर्च होते हैं।
उसके लिए अलग से केयरटेकर, डॉक्टर और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रोज के घूमने के लिए सपना उसे एमजी हेक्टर कार में लेकर निकलती हैं।
बढ़-चढ़कर समाज सेवा करती है सपना
सपना सोना न केवल अपने पालतू डॉगी का खास ख्याल रखती हैं, बल्कि समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
उन्होंने जुगसलाई स्थित अंत्योदय बस्ती में लगभग 2 लाख रुपये खर्च कर 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाईं और कम्युनिटी सेंटर में मैट कोटिंग कराई।
रोज के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने 300 गरीबों को भोजन भी कराया।