सुसाइड नोट में एक्यूप्रेशर करने वाले पर युवक ने लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Suicide Case : जमशेदपुर जिले के गोविंदपुर में दो दिन पहले मेडिकल दुकानदार राजकुमार के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने के मामले की पुलिस जांच कर रही है।

बताते चले पुलिस मृत युवक राजकुमार के Suicide Note के आधार पर जांच कर रही है। जिसमें राजकुमार ने बर्मामांइस के एक Accupressure से इलाज करने वाले पर आरोप लगाया है।

युवक ने अपने Suicide Note में लिखा था कि उसका इलाज बारीडीह के एक एक्यूप्रेशर करने वाले के पास चल रहा था। वहां इलाज कराने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मेरे मरने के बाद एक्यूप्रेशर वाले को मत छोड़ना। वहां जाने के बाद उसका दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता था। इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है।

युवक के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article