Young Man Attempt Suicide : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के घाटशिला थानांतर्गत बराजुडी पंचायत के सोराडाबर गांव निवासी तारा चंद्र मुर्मू ने रविवार को काफी अधिक मात्रा में यूरिया खाद (Urea Fertilizer) खाकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया।
जब घटना की सूचना ताराचंद्र मुर्मू के मामा परमेश्वर मुर्मू को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने दूसरे भगीना के साथ बाइक से ताराचंद्र को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
जहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उसे नमक पानी देकर उल्टी कराया गया। जिसके बाद युवक को होश आया।
हांलांकि काफी पूछताछ के बाद भी युवक ने नहीं बताया कि आखिर उसने यूरिया खाद क्यों खाया और आत्महत्या का प्रयास क्यों किया।