Polling Parties Leave from Dispatch Center: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम (Jamtara Outdoor Stadium) स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC कुमुद सहाय की उपस्थिति में शुक्रवार को रवाना किया गया।
डिस्पैच सेंटर में डीसी पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
EVM-VVPAT सामग्री लेने के लिए Dispatch Center में सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेटए मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि पहुंच रहे थे।
कर्मियों ने अपने–अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्रों पर लगाएं गए टेबल पर बैठ कर EVM-VVPAT एवं सामग्री का मिलान किया।
सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होना है। अंतिम चरण में राज्य की तीन सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोटिंग होगी।
मतदान के लिए कुल 698 मतदान दलों को रवाना किया गया। जामताड़ा जिले के कुल पांच लाख 61 हजार 116 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूर्ण कर की गई है।
DC ने पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की Guideline का पालन करें।
इसके साथ बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें, ताकि गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन का शिकार होने से खुद को बचाया जा सके।
डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक ITDA जुगनू मिंज सहित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सामग्री, कार्मिक एवं अन्य संबंधित कोषांगो के अधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों के BDO एवं CO मतदान दलों की रवानगी तक मौजूद थे।