Jamtara SDPO will Investigate : जामताड़ा में JMM की जीत पर ठुमके लगाने वाले कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे के वायरल वीडियो मामले में जामताड़ा SP अनिमेष नैथानी (Jamtara SP Animesh Naithani) ने नाला SSDPPO मनोज कुमार को जांच का आदेश दिया है।
इस संबंध में शुक्रवार को मनोज कुमार महतो ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का मामला है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है।
जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे का एक Video Viral हुआ था, जो पांच जून का बताया जा रहा है। दुमका संसदीय क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन का विजय जुलूस निकाला गया था। जुलूस में ही एक कार्यकर्ता थानेदार का हाथ खीचता है।
इसके बाद थाना प्रभारी जुलूस में शामिल लोगों के साथ बेफिक्र होकर नाचने लगते हैं।
इसी बीच किसी ने थानेदार का वीडियो बनाकर Social Media पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। मामला प्रकाश में आने के बाद जामताड़ा एसपी ने जांच के आदेश दे दिए। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।