Dead body of old man found near flyover: बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया फ्लाईओवर (Jaria Flyover) के किनारे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह छह बजे एक वृद्ध का शव बरामद किया। है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।
बताया जाता है कि शव देखने से लगता है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ग्रामीणों ने बताया कि वह चार-पांच दिन पहले Flyover के आसपास देखा गया था।