Jaishree Soren on Kalpana Soren : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की भतीजी और सीता सोरेन (Sita Soren) की बेटी जयश्री (Jai Shree Soren) ने अपनी चाची कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को आड़े हाथों लिया है।
कल्पना सोरेन के ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ वाले बयान पर जयश्री ने कहा, “भ्रष्टाचार (Corruption) करके आपलोग ही झारखंड (Jharkhand) को झुका रहे हैं।” जयश्री सोरेन ने गुरुवार को अपनी मां सीता सोरेन के साथ दुमका (Dumka) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कहीं।
जयश्री ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुंडाराज चल रहा है। लेकिन, अब JMM के गुंडों को यह समझ में आ गया है कि उनका गुंडाराज ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।
जयश्री ने कहा कि उनकी चाची कल्पना सोरेन ने उन पर और उनकी बहन राजश्री पर हमला (Attack) करवाने की साजिश की, हालांकि वे दोनों बहनें सुरक्षित निकलने में सफल रहीं।
जयश्री ने कहा कि अपने पिता दुर्गा सोरेन (Durga Soren) के सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कुछ करेंगे। इस दौरान जो भी होना होगा, होगा। हम देख लेंगे। हम ऐसी घटिया हरकतों का डटकर मुकाबला करेंगे।