Electric Tariff : भले 200 यूनिट तक Jharkhand में उपभोक्ताओं को Free बिजली (Electricity) मिलेगी। लेकिन, इससे अधिक यूज करने पर उन्हें अब ज्यादा डर से बिल का भुगतान करना पड़ सकता।
सोमवार को झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने अपना वार्षिक टैरिफ (Tariff) प्रस्ताव सोमवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के समक्ष पेश किया।
प्रस्ताव में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6.65 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ा कर 9.25 रुपये करने का अनुरोध है।
बता दें कि हेमंत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली मिलती रहेगी और इससे अधिक खपत पर 400 यूनिट तक प्रति यूनिट Subsidy भी दी जाती रहेगी।
मंगलवार को होगी जनसुनवाई
JBVNL के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग अब मूल्यांकन करेगा और प्रमंडलवार जनसुनवाई करेगा। इस दौरान उपभोक्ताओं की राय ली जाएगी। उसके बाद आयोग जरूरत के अनुसार बिजली की दर बढ़ाने पर फैसला लेगा।
पिछली बार 30 सितंबर को जारी टैरिफ ऑर्डर में बिजली की दरों में आयोग ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की थी।
बता दें कि जेबीवीएनएल ने अपनी टैरिफ पिटीशन में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक रिसोर्स गैप बताया है।