JCI Expo will be held at Morhabadi ground in Ranchi.: रांची के जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (JCI) ने शुक्रवार को अपने 27वें Expo उत्सव के कार्यालय का उद्घाटन Line Tank रोड स्थित कॉमर्स टावर में किया।
अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि इस वर्ष Expo 26 सितम्बर से दो अक्टूबर के बीच मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के 350 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल Expo में लगाएंगे।
Expo के मुख्य संयोजक श्याम अनुराग ने कहा कि कार्यालय में अब प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित होंगे और Expo के तैयारी की चर्चा करेंगे। Expo की बेहतरी के लिए योजना बनाए जाएंगे और टीम को उनके कार्यों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही कहा कि हर साल Expo पांच दिनों का होता है लेकिन इस साल झारखंड का यह बहुचर्चित Consumer Fair सात दिनों का होगा।
Expo के मीडिया प्रभारी प्रतीक जैन ने कहा कि इस वर्ष एक्सपो में ऑटोमोबाइल्स के सभी बड़े ब्रांड अपने स्टाल लगा रहे हैं। Expo को बिल्कुल नए रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है। ऑटो जोन के अलावा फर्नीचर जोन, महिलाओं के लिए खास पिंक हेंगर, फ़ूड जोन, स्टार्ट अप जोन, एम्यूजमेंट पार्क आदि भी रहेंगे। एक्सपो में रोज नये नये इवेंट्स भी होंगे।
इस दौरान सचिव मयंक अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनीष रामसिसरिया, आनंद धानुका, नारायण मुरारका,अभिनव मंत्री, गौरव अग्रवाल अमित खोवाल, संजय जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।