रांची में इन जगहों पर 6 दिनों तक रहेगी निषेधाज्ञा लागू, फोटो कॉपी और साइबर कैफे रहेंगे बंद

Central Desk
2 Min Read

Injunction in Ranchi : JEE Main 2024 की परीक्षा (Exam) के लिए Ranchi जिले में तीन परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बनाए गए हैं।

बताते चलें परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी।

इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

तीनों परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू

परीक्षा केंद्रों में ओल्ड hb रोड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, लोअर चुटिया का अरुणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड शामिल हैं।

इन केंद्रों पर परीक्षा के दिन सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी को ही पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी।

परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी केंद्रों की निगरानी करेंगे। केंद्रों की जांच NIC की टीम द्वारा की जाएगी और फिर इन्हें सील कर दिया जाएगा।

फोटो कॉपी और साइबर कैफे रहेंगे बंद

प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान तीनों केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में कोई भी साइबर कैफे, फोटो कॉपी या प्रिंटिंग की दुकानें नहीं खुलेंगी।

उपायुक्त ने सदर SDO को BNS की धारा 163 के तहत इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

परीक्षार्थी ड्रेस कोड का करें पालन

परीक्षार्थियों के Admit Card और I’d कार्ड का QR कोड स्कैन किया जाएगा।

बताते चलें छात्रों को फुल शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।

Share This Article