JEE MAINS : भारत में Engineering संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAINS) 1 का आयोजन इस वर्ष 24 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जा रहा है।
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर Bokaro जिले में इसके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 3512 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
पहला परीक्षा केंद्र चास में नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी और दूसरा चिकसिया (CHAS) में डॉ. एस. राधाकृष्णन B.Ed कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा ICT सेंटर को बनाया गया है।
परीक्षा के लिए तैयारियां हैं पूरी
मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए NTA के City Corrdinator व DPS बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने बताया परीक्षा के सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डॉ. गंगवार ने बताया परीक्षा की शुरुआत RR Technology में बनाए गए केन्द्र में 24 जनवरी को हो रही है, जहां सिर्फ दूसरी पाली में 97 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इसके बाद केन्द्रवार आरआर टेक्नोलॉजी में 27 जनवरी को प्रथम पाली में 140 दूसरी में 129, 29 जनवरी को दोनों शिफ्ट में 140-140, 30 जनवरी को पहली पाली में 99 व दूसरी में 140, 31 जनवरी को दोनों ही पालियों में 140-140 तथा 01 फरवरी को पहली पाली में 106 और दूसरी में 42 Student परीक्षा में शामिल होंगे।
Alpha ICT Center में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 27 जनवरी को पहली पाली में 219 व दूसरी में 220 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके बाद 29, 30 व 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रत्येक दिन दोनों ही पालियों में 220-220 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक दूसरी पाली 3 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगी।
जबकि नेशनल NTA की ओर से आयोजित JEE MAIN परीक्षा में दो पेपर होते हैं। एक Engineering और दूसरा बीआर्क अथवा बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। जेईई मेन के दूसरे सत्र का आयोजन 1 से 15 अप्रैल 2024 तक होगा।