Theft in Temple : देवघर (Deoghar) जिले के मधुपुर (Madhupur) स्थित पंच मंदिर रोड पर मौजूद श्याम मंदिर (Shyam Mandir) और हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर भगवान की प्रतिमाओं से चांदी के मुकुट, छत्तर, तीर-धनुष और हार समेत करीब 20 लाख रुपये के की मती आभूषण चुरा लिए।
पुजारी ने दी चोरी की सूचना
मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली, तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था।
जब अंदर जाकर देखा, तो भगवान श्री श्याम और बजरंगबली की प्रतिमाओं पर लगे आभूषण गायब थे। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को जगाया और घटना की जानकारी दी।
हालांकि, खोजबीन के बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
पुजारी ने घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधन और पुलिस को दी। सूचना पाकर मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर त्रिलोचन तमसोई और अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस मंदिर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।